पोरसा, नोवा दिन प्रकति प्रेम रात्रिकालीन जीव सेवा

 नोवा दिन प्रकति प्रेम रात्रिकालीन जीव सेवा 



आज नवें दिन प्रथम प्रताप सिंह निवासी संगमनगर ने अपने जन्मदिन पर 11 पौधे युवाशक्ति संगठन को दान किये एवं स्वयं उनको युवा शक्ति संगठन के साथ रोपण करने में सहयोग दिया

जिसमे उनके छोटे भाई प्रबल प्रताप सिकरवार भी उपस्थित रहे, एवं इन पौधों का रोपण आज धनेटा मुक्तिधाम में हुआ जिसमें  

विक्रम विक्की सिकरवार विकास तोमर (दद्दा), राकेश शर्मा, बृजेन्द्र तिवारी, पं. आशीष हरिओम शर्मा, अभिषेक कटारे, हिमांशु जैन, सम्यक जैन ,आयुष जैन, यशु जैन, रामू तोमर, अनुराग जैन, नक्श जैन, शिवांशु परमार आदि युवा सेवकों ने सहयोग किया।

एवम रात्रिकालीन जीव सेवा में आज पुनः बेजुबान जानवरो को रोटी ब्रेड टोस्ट खिलाये गए यह कार्य निरन्तर चलेंगे।


युवाशक्ति संघठन पोरसा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण