पोरसा पुलिस द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाएंस दी

  पोरसा पुलिस द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाएंस दी 


पोरसा, पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर गश्त करते हुए रोको टोको  अभियान चलाया जिसमें लोगों को समझाइश दी कोरोना से बचने के उपाय बताएं और आबारा घूमने वालों पर रोक लगाई

आज पुलिस थाना पोरसा के टी आई  रामपाल सिंह जादौन, एसआई शिवम सिंह चौहान, राजेश सिंह कुशवाह, रतन सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, सहित पुलिस स्टाफ ने अंबा रोड ,सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार, इमली चौक ,सराफा बाजार, अटेर रोड, पर गस्त करके आवारा घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए उन्हें घर भेजा  एवं कोरोना गाइडलाइन के बारे में समझाया लोगों से अपील की कि इस महामारी के समय में प्रशासन का सहयोग करो प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है,, आपकी सुरक्षा  के लिए ही लोगडाउन  लगाया गया है ऐसे ही बीमारी पर अंकुश लगेगा लॉक खुल जाएगा,,, जब तक बीमारी चल रही है तब तक घर पर रहें और सुरक्षित रहें,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण