पोरसा, स्वास्थ्य मंत्री के लिखित आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म काम पर लौटे

 स्वास्थ्य मंत्री के लिखित आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य  कर्मचारियों की हड़ताल खत्म काम पर लौटे


पोरसा, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी गत कई दिनों से हड़ताल पर थे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी एवं एन एच एम एम डी छवि भारद्वाज के लिखित आश्वासन के बाद आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की और काम पर लौटे जिसकी उपस्थिति का आवेदन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी पी पाराशर को दिया

शासकीय अस्पताल पोरसा पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जो गत कई दिनों से हड़ताल पर थे गत 4 दिन से काम बंद हड़ताल पर थे जो स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग के एमडी के आश्वासन के बाद आज हड़ताल खत्म हुई आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संदीप त्यागी ,उषा सिलावट, ब्रजमोहन सिंह तोमर, अनीता दीक्षित ,रजनी ओझा ,सुनीता भदौरिया ,सुनील माहोर,सीमा सोनी ,योगेंद्र भिंडें,रश्मि जाटव, जय श्री सोलंकी, ममता तोमर, मिथिलेश तोमर ,सशी राठौर ,रानी पाराशर, आदि ने  लिखित आवेदन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं अपने अपने काम पर पहुंचे

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी एस पाराशर का कहना है कि आज हमारे कर्मचारी हड़ताल से वापस आ चुके हैं अब हमारा हमारा काम सही सलामत चल रहा है अभी जो परेशानी चल रही थी वह आज परेशानी खत्म हो गई,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण