मध्य प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश के साथ गिर सकती है बिजली

 


भोपाल:मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है.नौतपा शुरू होने के चौथे दिन भी पिछले 24 घंटे में मालवा और निमाड़ में आधी तूफान के साथ बारिश हुआ. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सिवनी, सागर, दमोह, सीधी, रीवा और होशंगाबाद संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इनमें से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, गुना और अशोकनगर में बिजली गिरने की भी संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.]

हालांकि पूर्व अनुमान के अनुसार यास तूफान का असर खत्म होने के बाद 28 मई से तापमान में बढ़त दर्ज होगी.

जो जून के पहले सप्ताह तक रह सकती है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इसके तुरंत बाद प्रीमानसून गतिविधि शुरू हो सकती है.

15 जून से पहले आ सकता है मानसून
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक केरल में मानसून 31 मई तक पहुंचने की संभावना है. जिसके साथ ही प्री मानसून एक्टिविटि शुरू हो चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश में जून के दूसरे हफ्ते से मानसून शुरू हो सकता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण