पोरसा मे किल कोरोना अभियान के तहत स्व सहायता समूह ने दिया अपना योगदान

पोरसा संवाददाता यूपी सिंह 

 पोरसा मे किल कोरोना अभियान के तहत स्व सहायता समूह ने दिया अपना योगदान


विकास खण्ड पोरसा में मध्य प्रदेश के ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश तोमर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा ललित चौधरी के मार्ग दर्शन में स्व सहायता समूह की महिलाओ ने किल कोरोना के तहत चेतना संकुल स्तरीय संगठन  एवं महिला शक्ति शंकुल स्तरीय संघटन पोरसा के अंतर्गत सक्रिय द्वारा ग्राम कसमडा बिजलीपुरा कोयला और रजोधा जैसी पंचायतों में घर-घर जाकर समूह की महिलाएं कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं कोरोना से रोकथाम के लिए सन्देश दिया


एव कोरोना के प्रति लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करवाएं बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए बाहर का व्यक्ति गांव में प्रवेश ना कर सके इसके लिए महिलाओं ने एक टीम गठित की जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगरानी की जायेगी बाहर से आने वाले व्यक्ति की खबर जैसे ही महिलाओं को पड़ेगी वह तुरंत अपने चेतना संकुल स्तरीय संगठन को सूचित करेंगे इसी प्रकार दोनों संकुल स्तरीय संगठन पर एक आपदा कोष प्रबंधक समिति का भी गठन किया गया जिसमें कोरोनावायरस के चलते किसी भी समूह के परिवार को कोई भी बीमारी होती है या कोरोना से पीड़ित है उस व्यक्ति की मदद की जाएगी यह समिति ग्राम संगठन स्व सहायता  समूह एवं संकुल स्तरीय संगठन तीनों पर गठित की गई है जिसमें महिलाएं एक दूसरे की मदद करेगी आज स्व सहायता समूह आत्मनिर्भर ही नही बल्कि लोगो की मदत के लिए भी एक कदम आगे हे इस मुश्किल की घड़ी सभी पंचायतो में समूह द्वरा कोविड 19 के चलते इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन आर एल एम पोरसा सहायक ब्लॉक प्रबन्धक श्री तपन मिश्रा श्री कमलेश सेवर रफ़ीक तारा सिंह आदि द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ ।और पंचायतो में कार्य कर रही चेतना शंकुल स्तरीय संघटन की अध्यक्ष श्री मति अर्चना आरोलिया ने बताया की हम लोगो ने मिल कर कोरोना को हराने की सपथ ली हे

हम सब खुद अपना ख्याल रखेगे एव अपने गांव का भी लोगो को बेक्सीन के लिए प्रेरित कर धीरे धीरे लोगो को बेक्सीन भी लगबाऊगी साथ में कार्य कर रही महिलाये सीमा सुनीता रामा रामबती निरमा आदि महिलाओ ने अपना सहयोग प्रदान किया महिला शक्ति शंकुल स्तरीय  संघटन की अध्यक्ष श्री मति मिथलेश तोमर सचिव सोनाली तोमर सभी लोग अपने अपने गाव में कार्य कर रही हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण