पोरसा मे महाराजा अग्रसेन की मूर्ति की छंटबी बर्षगांठ मनाई

 पोरसा मे महाराजा अग्रसेन की मूर्ति की छंटबी बर्षगांठ मनाई

पोरसा, महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा की स्थापना 28 मई 2015 को हुई थी जिसकी आज छंटबी वर्षगांठ समारोह मनाया गया 


महाराजा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का श्रंगार किया गया, एवं पूजन किया गया, उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रामस्वरूप सिंधंल,हरिओम अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गर्ग, राधेश्याम गर्ग ,पवन कुमार सिंघल, बृजेश कुमार गोयल ,शिवम गर्ग,विकाश गर्ग, आदि ने पूजन किया एवं महाराजा अग्रसेन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण