ग्वालियर : अनलाक हाेते ही विकास कार्याें काे मिलेगी गति

 


कोरोना के कारण विगत अप्रैल माह से शहर में चल रहे सभी विकास कार्य ठप हैं, लेकिन वर्तमान समय में तेजी से घट रही कोरोना की संक्रमण दर को देखते हुए संभवत: एक जून से शहर अनलाक होना शुरू हो जाएगा। वर्तमान समय में सड़क निर्माण कार्य, पीडब्ल्यूडी के पुल, रेलवे की थर्ड लाइन, एलिवेटेड और स्मार्ट रोड व प्रधानमंत्री आवास के काम ठप हैं। अधिकारियों ने ठेकेदारों से एक जून के बाद तेजी से काम करने के निर्देश जारी किए हैं।

इन प्रोजेक्टों का रुका है काम

प्रधानमंत्री आवास योजना: करीब 300 करोड़ की प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ठप है।अधिकारियाें ने ठेकेदार से एक जून के बाद मजदूरों को वापस बुलाकर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे की थर्ड लाइन: 3678 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की थर्ड लाइन व विद्युतीकरण का कार्य करना था। 274 किलोमीटर लंबी मथुरा-झांसी जक्शन में तीन सेक्शन ग्वालियर से बानमौर फरवरी 2021, बानमौर से मुरैना दिसंबर 2021, आंतरी से डबरा जून 2021 तक कार्य पूर्ण करना था। यहां पर सभी कार्य लगभग बंद पड़े हैं। रेलवे ने भी कोरोना के केस कम होते ही इन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं।

नीडम आरओबी: ग्वालियर में विवेकानंद नीडम पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। पीडब्ल्यूडी का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं रेलवे को भी पटरियों के बीच में पुल तैयार कर खड़ा करना है, लेकिन कोरोना के कारण यह कार्य भी धीमा हो गया है। रेलवे ने इस कार्य को 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब इस कार्य को पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है।

एलिवेटेड रोड: शहर में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड रोड बनाई जानी है। जिसके लिए रोड की डीपीआर बनाई जानी है। संभवत: अनलाक होते ही इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।

वर्जन

कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है, जो विकास कार्य ठप हो गए थे, उन्हें फिर से तेज गति से शुरू किया जाएगा।

मनोज सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे

वर्जन

प्रधानमंत्री आवास योजना का काम फिर से तेज गति से शुरू करने के लिए ठेकेदार को बोला है। जैसे ही अनलाक होगा काम की गति बढ़ाई जाएगी।

पवन सिंघल, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना

वर्जन

एक जून से स्मार्ट रोड सहित विभिन्न् विकास कार्यों को तेज गति से शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

जयति सिंह, सीइओ स्मार्ट सिटी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण