एक जून से MP Unlock! इंदौर को लेकर फैसला आज, ग्वालियर में इन सेवाओं को छूट



 इंदौर/ग्वालियरः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा. देश में रविवार को 1.65 लाख मरीज सामने आए, वहीं मध्य प्रदेश 1476 नए केस सामने आए. कम होते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य में 24 मई को पांच जिलों को अनलॉक किया गया. वहीं कुछ जिलों को एक जून से अनलॉक किया जाएगा. तो दमोह जैसे कुछ जिलों में 7 जून से अनलॉक के आसार है.

इंदौर को भी मिलेगी छूट? 
अप्रैल और मई में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे थे, इंदौर की स्थिति सबसे खराब थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यहां भी संक्रमण दर कम होने लगी. रविवार को यहां 391 नए मरीज मिले, वहीं 1012 मरीज स्वस्थ भी हुए.

शहर में इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3655 है.

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस वक्त भी इंदौर में ही है. एक जून से अनलॉक को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम आज बैठक करेगी. पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए आंशिक छूट में भी ज्यादा ढील के आसार नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है कि तकरीबन हर सेक्टर को राहत मिलेगी. उद्योग और व्यापार क्षेत्र को खास तौर पर खोला जा सकता है.

ग्वालियर में अनलॉक के बाद रहेंगी ये पाबंदियां 
ग्वालियर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ने फैसला लेते हुए बताया कि यहां दो पालियों में बाजार खोला जाएगा. इस दौरान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निश्चित दुकानें खुलेंगी, वहीं 11 से शाम पांच बजे तक अन्य निर्धारित दुकानों को खोला जाएगा. अनलॉक गाइडलाइन को लेकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं. प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद ही जिले को अनलॉक किया जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण