MP के इस शहर में छुपे थे पंजाब के गैंगस्टर, इस तरह की थी दो पुलिसकर्मियों की हत्या
ग्वालियर। पंजाब में पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में फरार दो आरोपियों को ग्वालियर के डबरा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस ने बलजिंदर सिंह और दर्शन सिंह को पकड़ा है. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पकड़े गए बलजिंदर सिंह और दर्शन सिंह ने 14 दिन पहले पंजाब के लुधियाना में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों में एएसआई भगवान सिंह और उनका साथी राजविंदर सिंह शामिल था. दोनों पुलिसकर्मी सर्चिंग पर गए थे. सर्चिंग के दौरान जब पुलिस को पंजाब का गैंगस्टर जयपाल फिरोजपुरिया दिखा तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया.
पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर डाली थी आरोपयों की तस्वीर
बता दें कि घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर अंकाउट पर पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी जयपाल भुल्लर, जसप्रीत, बलजिंदर और दर्शन सिंह की फोटो डाली थी. जिनमें से बलजिंदर और दर्शन सिंह को डबरा से गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब पुलिस ने जारी किए थे तीनों के पोस्टर
इस मामले में पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया था. पंजाब पुलिस ने बताया कि था कि ये आरोपी पंजाब छोड़कर दूसरे राज्य भाग गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एमपी पुलिस को भी अलर्ट किया था. डबरा पुलिस ने बताया शनिवार को इन दोनों आरोपियों को उसका एक साथी डबरा रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आया था. लेकिन इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस को लग गई. ऐसे में ये आरोपी डबरा रेलवे स्टेशन से फरार होते उसके पहले ही पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनका साथ देने वाले हरचरण चन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि हरचरण चन्ना डबरा में रहता है जो बलजिंदर सिंह और दर्शन सिंह की पुलिस से बचने में मदद कर रहा था. ग्वालियर जिले के एसपी अमित सांघी ने बताया कि पंजाब के इन आरोपियों को डबरा में एक मीडियाकर्मी संरक्षण दे रहा था उसे भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि एमपी पुलिस भी इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें