संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्योपुर घर से लापता हुई एक 17 वर्षीय बालिका माया को नव चेतना युवा संगठन ने देहात थाना महिला पुलिस को किया सुपुर्द

चित्र
श्योपुर घर से लापता हुई एक 17 वर्षीय बालिका माया को नव चेतना युवा संगठन ने देहात थाना महिला पुलिस को किया सुपुर्द  जाट खेड़ा हनुमान मंदिर के पास एक 17 वर्ष की बालिका दिखाई दी जिसकी दिमागी स्थिति ठीक नही थी वह किसी कारण से अपने परिवार से बिछड़ गयी और अकेली घूमती हुई दिखाई दी लड़की वहाँ के निवासी को दिखाई दी जब उन्हें लगा कि ये अपना घर भूल गयी है तो उन्होंने तुंरत वहां से गुजर रहे संगठन के कार्यकर्ता को सूचना दी और सूचना मिलते ही संगठन के अन्य कार्यकर्ता भी वहाँ पहुँचे जहां लड़की से बहुत देर तक पूछ ताछ करने पर पता चला कि वह मलपुरा ग्राम की हरिविलास सुमन की पुत्री है जिसकी संतुष्टि संगठन के जिलाध्यक्ष ने अपने गाँव एक परिचित से की उसके बाद पुलिस को सूचना दी और देहात घाना स्थित महिला पुलिस को सुपुर्द किया जहां आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस ने उसे उसके परिवार पहुचाने को कहा इस पुनीत कार्य मे संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,दीनदयाल शर्मा,महावीर शर्मा,,अमन शर्मा,अनिल शिवहरे,अर्पित गुप्ता,हरिओम शिवहरे,सागर सेन,पदम् सोनी,आदि का पूर्ण सहयोग रहा संगठन सदैव समाज के क्षेत्र व पुनीत कार्यों में सदैव ...

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

चित्र
 किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम  किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अंबाह राजीव समाधिया द्वारा आगामी कृषि सीजन को देखते हुए उस समय खाद के संबंध में किसानों को कोई दिक्कत ना हो इस को ध्यान में रखते हुए खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज एक मीटिंग आयोजित की गई जिसबमें अंबाह एवं पोरसा के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर विनोद पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उमेश शर्मा के अलावा प्रमुख खाद  विक्रेता उपस्थित रहे मीटिंग में एसडीएम ने निर्देशित किया के सभी सोसाइटी सरकारी भंडार केंद्र से खाद लेकर अपने यहां भंडारण करें एवं किसानों को खाद का वितरण करें जिससे एक तरफ नया खाद स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी वहीं दूसरी ओर किसानों को खाद की अधिकाधिक मांग के समय अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके अलावा एसडीएम ने सभी अधिकारियों एवं खाद विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी भी व्यक्ति के कारण  खाद को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है त...

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

चित्र
 नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन अम्बाह। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबाह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधिया को आज एक ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका द्वारा नगर के नेहरू पार्क में हरे भरे पेड़ों को काटे जाने की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है इसके साथ ही शहर में बड़े-बड़े नाला सफाई के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की भी जांच की मांग भी की ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी द्वारा कहा गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जहाँ पूरी दुनियां पर्यावरण दिवस मना रही थी उसी दिन नगर पालिका परिषद अम्बाह द्वारा नेहरू पार्क में हरे भरे वृक्षों को जड़ से काटकर पार्क की हरियाली को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा था नेहरू पार्क में जो वृक्ष जड से काटे गये है उन वृक्षों की लकड़ी बहुत ही कीमती थी जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रोलियों से भरकर ले जाया गया  तथा मौके पर कोई भी नीलामी या वैधानिक कार्यवाही नगर पालिका  कर्मचारियों द्वारा नहीं अपनाई गई है अपनी मन माफिक रेट पर लकड़ी बेच दी  गई  ज्ञापन में  यह भी ...

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण

चित्र
 अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण  आज अम्बाह विधायक कमलेश जाटव के पुत्र भाजपा युवा मोर्चा के नेता डाॅ.गिर्राज गौर के द्वारा सिबिल अस्पताल अम्बाह का निरीक्षण किया गया जिसमे उन्होने सबसे पहले जनरल वार्ड मे जाकर मरीजो का हाल चाल जाना इस दौरान लाइट नही होने से मरीज परेशान थे तब जाटव ने बीएमओ डॉक्टर डीएस यादव को बुलाकर तत्काल इनवेटर के जरिये लाइट को चालू करवाया इसके बाद वैक्सीन सेंटर पहुंचकर व्यवस्था देखी एवं कोविड सेंटर पहुंचकर मरीजो का हाल चाल जाना एवं अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया और मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने की बात कही  इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष गोलू भदौरिया व राजकुमार भी साथ  रहे।

MP: सरकारी बीज की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मची भगदड़

चित्र
  कोरोना संकट को देखते हुए सरकार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे केस को देखते हुए सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. लेकिन इस दौरान शाजापुर से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जहां लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई.. मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार को बीज निगम गोदाम के बाहर सोयाबीन बीज लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि वहां पर भगदड़ मच गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती है. मौके पर जब कोतवाली पुलिस पहुंची तो स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में किसानों को बीज वितरित किया गया. यहां कुछ लोग मास्क तो लगाए नजर आए, लेकिन 2 गज की दूरी बनाकर नहीं खड़े दिखे. कुछ लोग बिना मास्क लगाए भी गोदाम के बाहर नजर आए. वहीं किसान बीज निगम गोदाम पर पानी, छांव आदि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित दिखे. अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों में इसे लेकर आक्रोश था. किसानों का कहना था कि उन्...

बड़ी खबरः फिर आगे बढ़ी MPPSC प्री एग्जाम की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

चित्र
  इंदौर।  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (MPPSC) परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. यह दूसरी बार है जब एमपीपीएससी की प्री एग्जाम को आगे बढ़ाया गया है. 25 जुलाई को होगी परीक्षा  अब एमपीपीएससी (MPPSC) का एग्जाम 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल प्रस्तावित थी. लेकिन तब भी कोरोना के चलते परीक्षा की तारीख को 20 जून तक बढ़ा दिया. लेकिन कोविड का संक्रमण कम नहीं होने के चलते एक बार फिर परीक्षा की तारीख को 25 जुलाई कर दिया गया है. 3 लाख 44 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल  बता दें कि कोरोना के चलते एमपीपीएससी का प्री एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. बता दें कि 260 पदों के लिए निकली इस परीक्षा में इस परीक्षा में 3 लाख 44 हजार होने वाले थे. लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठी थी. जिसके बाद पीएससी ...

दिल्ली में 700 से ज्यादा केस, पंजाब में 43 की मौत, जानिए अन्य राज्यों का हाल

चित्र
  Black Fungus Update:   देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच अब ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों की संख्या में भी बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. राजधानी दिल्ली में वर्तमान में ब्लैक फंगस के 700 से ज्यादा केस हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही मौतें भी दर्ज की जा रही हैं. जानिए ब्लैक फंगस को लेकर ताजा अपडेट क्या है. दिल्ली राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो अबतक सबसे ज्यादा हैं. वर्तमान में 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है. इसके अलावा 110 मरीजों का इलाज जीटीबी अस्पताल, 90 का सर गंगा राम में, 82 का लोक नायक में, 47 का मैक्स साकेत में और 25 मरीजों का सेंट स्टीफिन में चल रहा है. पंजाब पंजाब में ब्लैक फंगस से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 300 मामले आए हैं, जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि ...

मध्य प्रदेश के 15 जिलों में ओले, आंधी और बारिश

  भोपाल। मानसून नहीं आया है लेकिन मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आज कहीं-कहीं ओलावृष्टि और ज्यादातर इलाकों में आंधी एवं बारिश दर्ज की गई। आंधी में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार को भी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। मध्य प्रदेश मौसम अपडेट रात करीब 7 बजे भोपाल और उज्जैन में बारिश शुरू हो गई। मंदसौर जिले के सीतामऊ में तेज आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। सागर के खुरई तहसील में भी बारिश हुई। छिंदवाड़ा में दोपहर बूंदाबांदी हुई। इंदौर, गुना और ग्वालियर में दिन में मौसम साफ रहा लेकिन शाम को बादल छा गए। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील में जोरदार बारिश। मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसमें होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश मौसम विभाग ने पिछले ...

आने वाले ICC टूर्नामेंट की लिस्ट, साल, मैच फॉर्मेट, मेजबान देश और बाकी जानकारियां

चित्र
  नई दिल्लीः   आईसीसी ने 50 ओवर और टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में अहम बदलाव किए हैं। आईसीसी ने 1 जून को हुई अहम बैठक में 2024 से लेकर 2031 तक के इवेंट सेट कर दिए हैं। यह आईसीसी के इवेंट हैं जिनमें व्यापक बदलाव किया गया है। सबसे पहले तो क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने सुनिश्चित किया है कि हर साल कम से कम एक आईसीसी प्रतियोगिता होती रहे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप होने के चलते यह काम और आसान हो गया है। जाहिर है यह आईसीसी के लिए रिवेन्यू बढ़ाने की कवायद है और क्रिकेट में मुकाबलों को रोचक प्रतिद्वंदता देने की भी बढ़िया कोशिश है। हर साल होगा एक आईसीसी टूर्नामेंट-  सबसे बड़ा बदलाव वर्ल्ड कप के विस्तार को लेकर हुआ है जहां आप 50 ओवर के वैश्विक इवेंट में 14 टीमों को देखेंगे। ये टीमें 7-7 के दो ग्रुप में बांट दी जाएंगी जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमें आगे के चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। यह चरण सुपर सिक्स कहलाएगा जिसके बाद टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी और फिर यहां से अंतिम दो टीम फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी। हम इस फॉर्मेट को सबसे पहले 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्...

पाउडर से कैंसर: जॉनसन एंड जॉनसन को देना होगा 14500 करोड़ मुआवजा

चित्र
  जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर और टैल्कम पाउडर से महिलाओं को हुए कैंसर के लिए कंपनी को 14,500 करोड़ रुपये का मुआवजा देना ही होगा। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के आदेश पर फिर सुनवाई करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। कंपनी ने क्षतिपूर्ति का आदेश पर फिर से विचार करने के लिए निवेदन किया था।   यह क्षतिपूर्ति उन महिलाओं को दी जानी है, जिन्हें जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर व इससे संबंधित उत्पादों के इस्तेमाल के बाद से कैंसर हो गया था। कंपनी का कहना था कि मिसौरी की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान उसे अपना पक्ष ठीक से रखने का मौका नहीं मिला।  निचली अदालत ने पहले 400 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति तय की थी। हालांकि हाईकोर्ट में अपील के बाद इसे आधा कर दिया था। जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर में मिला इसे इस्तेमाल करने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए घातक माना जाता है। मुकदमे के अनुसार महिलाओं की कैंसर से मौत हो गई थी मौजूदा मामले में 22 महिलाओं ने मुकदमा किया था।  संदेश : कितने भी अमीर शक्तिशाली हों, बचेंगे नहीं  इस मुकदमे में पीड़ित महिलाओं के वकील मार्क लेनियर ने सुप्रीम कोर्ट क...

घर वालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, फिर 15 दिन बाद जिंदा लौटी महिला, जानें कैसे?

चित्र
  क्या आपने कभी किसी मरे हुए इंसान को वापस जिंदा होते हुए देखा है? अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा होते हुए देख ले तो यकीनन उसके होश उड़ जाएं। लेकिन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में ऐसा ही कुछ देखा गया। यहां से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें 75 साल की बुजुर्ग महिला मुत्याला गिरिजम्मा को अस्पतालों वालों ने मृत घोषित कर दिया, परिवार वालों ने उनका अंति संस्कार भी कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी गिरिजम्मा जिंदा अपने घर लौट आईं जिससे परिवार वाले भी हैरान रह गए। बता दें कि गिरिजम्मा कोविड-19 की मरीज थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल वालों ने गिरिजम्मा के घरवालों यह सूचना दी कि उनकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार वाले मुर्दाघर से एक लाश को गिरिजम्मा का शव समझकर घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया है लेकिन 15 दिनों बाद ही जब गिरिजम्मा घर पहुंची तो सबके होश उड़ गए। जानें पूरा मामला कोरोना की जांच पॉजिटिव आने के बाद गिरिजम्मा को 12 मई को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उनके पति अस्पताल में उनसे मिले। 15 मई को अधिकारियों ने बताया कि बीमारी की वजह से...

किराए पर रहने वालों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने नए कानून को दी मंजूरी, पहली बार मिलेंगे ये अधिकार

चित्र
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में किराये के कानून (Model Tenancy Act) पर बड़ा फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री ने इस कानून को मंजूरी दे दी. यह कानून सभी प्रदेशों में समान रूप से लागू होगा. फैसले में कहा गया है कि मॉडल टिनेंसी एक्ट को या तो नए रूप में लागू किया जाए या फिर पहले से चले आ रहे रेंटल कानून को संशोधित कर लागू किया जाए. अब बदले या संशोधित कानून को आदर्श किराया कानून कह सकते हैं. दरअसल, मॉडल टिनेंसी एक्ट (Model Tenancy Act) में राज्यों में इससे संबंधित अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव है. राज्य सरकारें किराये की प्रॉपर्टी को लेकर किसी विवाद के जल्द समाधान के लिए रेंट कोर्ट्स और रेंट ट्रिब्यूनल्स भी बना पाएंगी. प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार, दोनों को एग्रीमेंट साइन करने के बाद संबंधित अथॉरिटी को मासिक किराया, किराये की अवधि और मकान मालिक और किरायेदार पर रिपेयरिंग के छोटे-बड़े काम की जिम्मेदारी जैसी तमाम जानकारियां देनी होंगी. बाद में अगर कोई विवाद हुआ तो दोनों पक्ष अथॉरिटी के पास जा पाएंगे. क्या होगा नए कानून से नए कानून के ...

राजकुमार नागोरिया बने नगर पालिका पोरसा के प्रशासक, पदभार ग्रहण किया

चित्र
पोरसा संवाददाता यूपी सिंह   राजकुमार नागोरिया बने नगर पालिका पोरसा के प्रशासक, पदभार ग्रहण किया पोरसा, 26 अप्रैल 2021 से नगरपालिका में कोई प्रशासक नहीं था जिससे नगर के विकास के कार्य प्रभावित हो रहे थे इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश बी कार्तिकेय मुरैना के पत्र क्रमांक 727 दिनांक 1 जून 2021 से के आदेश के मुताबिक तहसीलदार पोरसा राजकुमार नागोरिया को नगरपालिका का प्रशासक बनाया गया ,,आज नगर पालिका पोरसा में पहुंचकर राजकुमार नागोरिया ने पदभार ग्रहण किया नगरपालिका के विकास की जो फाइलें पेंडिंग पड़ी थी वह दो-चार दिन में निपट जाएंगी नगर की विकास की नई योजनाएं शीघ्र लागू कराने का आश्वासन दिया श्री नागौरिया ने

बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा से ट्रक में लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ का गांजा किया जब्त

चित्र
बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  उड़ीसा से ट्रक में लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ का गांजा किया जब्त   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है बामौर पुलिस ने उड़ीसा से एक ट्रक में लाए जा रहे 1350 किलो गाँजा को बरामद करने  में सफलता प्राप्त की है लगभग 3 करोड़ के इस गाँजे को तस्कर स्टेशनरी के पैकिटों के बीच छिपा कर आगरा की तरफ़ ले जा रहे थे पुलिस ने दो तस्करों को ट्रक के साथ पकड़ा है जबकि 3लोग फ़रार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस 1350 किलो गाँजा को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस गांजे की कीमत दो करोड़ 70 लाख 90 हजार रूपये है तथा मय वाहन ट्रक 15 लाख रु, स्टेशनरी के 880 पैकेट जिसकी कीमत 10 लाख रूपये है इस गाँजे को तस्करों ने स्टेशनरी के पैकिटों के बीच छिपा कर आगरा की तरफ़ ले जा रहे थे पुलिस ने दो तस्करों को ट्रक के साथ पकड़ा है जबकि 3 लोग फ़रार होने मे सफल हुए जिनकी तलाश की जा रही है  मुरैना पुलिस के द्वारा नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही में 13 क्विंटल 50 ग्राम ( 1350 किग्रा) गाँजा मय वाहन ट्रक तथा स्टेशनरी के 880 पैकेट जप्त किय...

श्योपुर के क्रीड़ा भारती रोको टोको अभियान की विधायक बाबू जंडेल ने की सराहना

चित्र
 श्योपुर के क्रीड़ा भारती रोको टोको अभियान की विधायक बाबू जंडेल ने की सराहना क्रीड़ा भारती जिला श्योपुर द्वारा रोको टोका अभियान पाली रोड़ नहर पर चलाया गया जिसके अंतर्गत जो नागरिक बिना मास्क के वाहन चला रहे थे उन्हे रोक कर समझाया गया और साथ ही मास्क वितरित किए गए,इसी कार्यक्रम के चलते श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का वहां से निकलना हुआ उन्होंने कीड़ा भारती श्योपुर के इस कार्यक्रम की तारीफ की ओर कहा आपकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है साथ ही क्रीड़ा भारती की ओर से आप लोग खेलो में भी अच्छे कार्य कर रहे हे इस हेतु में आपकी समस्त टीम को धन्यवाद व्यक्त करता हु। रोको टोको अभियान में प्रांतीय युवा प्रमुख सोनू शर्मा ज़िला अध्यक्ष , भूपेंद्र गौड़ प्रचार प्रसार मंत्री अभिषेक मौर्य सह प्रचार प्रसार मंत्री विनय शर्मा ,सचिव निर्मल सिंह  शक्ति दल नगर प्रमुख  प्रदीप वर्मा जिला युवा प्रमुख हरिओम योगी  सदस्य हरिओम गौड़ विष्णु राठौर, आनंद यदुवंशी, जितेंद्र जाट, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

देश में आज से इन सात नियमों में होने जा रहा है बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

चित्र
  1 जून 2021 यानी आज से आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले सात नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि 1 जून से क्या-क्या बदल रहा है. जिससे आपकी जिंदगी पर भी असर पड़ सकता है. अगर आपको नहीं पता ये खबर पूरी पढ़ना आपके लिए जरूरी है. क्योंकि इसका असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है. नई दिल्ली:  देश में आज यानी 1 जून 2021 से सात बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों में रसोई गैस सिलिंडर के दाम, हवाई सफर का किराया, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बदला गया चेक से पेमेंट का तरीका, गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज और आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शामिल हैं. तो आप भी अपना दिन शुरु करने के पहले इन बदले हुए सातों नियमों को जान लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 1. पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य   प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का पीएफ खाता आधार से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वे अपना पीएफ आधार से वेरिफा...