श्योपुर घर से लापता हुई एक 17 वर्षीय बालिका माया को नव चेतना युवा संगठन ने देहात थाना महिला पुलिस को किया सुपुर्द
श्योपुर घर से लापता हुई एक 17 वर्षीय बालिका माया को नव चेतना युवा संगठन ने देहात थाना महिला पुलिस को किया सुपुर्द
जाट खेड़ा हनुमान मंदिर के पास एक 17 वर्ष की बालिका दिखाई दी जिसकी दिमागी स्थिति ठीक नही थी वह किसी कारण से अपने परिवार से बिछड़ गयी और अकेली घूमती हुई दिखाई दी लड़की वहाँ के निवासी को दिखाई दी जब उन्हें लगा कि ये अपना घर भूल गयी है तो उन्होंने तुंरत वहां से गुजर रहे संगठन के कार्यकर्ता को सूचना दी और सूचना मिलते ही संगठन के अन्य कार्यकर्ता भी वहाँ पहुँचे जहां लड़की से बहुत देर तक पूछ ताछ करने पर पता चला कि वह मलपुरा ग्राम की हरिविलास सुमन की पुत्री है जिसकी संतुष्टि संगठन के जिलाध्यक्ष ने अपने गाँव एक परिचित से की उसके बाद पुलिस को सूचना दी और देहात घाना स्थित महिला पुलिस को सुपुर्द किया जहां आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस ने उसे उसके परिवार पहुचाने को कहा इस पुनीत कार्य मे संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,दीनदयाल शर्मा,महावीर शर्मा,,अमन शर्मा,अनिल शिवहरे,अर्पित गुप्ता,हरिओम शिवहरे,सागर सेन,पदम् सोनी,आदि का पूर्ण सहयोग रहा
संगठन सदैव समाज के क्षेत्र व पुनीत कार्यों में सदैव अग्रणी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें