बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा से ट्रक में लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ का गांजा किया जब्त
बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा से ट्रक में लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ का गांजा किया जब्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बामौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है बामौर पुलिस ने उड़ीसा से एक ट्रक में लाए जा रहे 1350 किलो गाँजा को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है लगभग 3 करोड़ के इस गाँजे को तस्कर स्टेशनरी के पैकिटों के बीच छिपा कर आगरा की तरफ़ ले जा रहे थे पुलिस ने दो तस्करों को ट्रक के साथ पकड़ा है जबकि 3लोग फ़रार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस 1350 किलो गाँजा को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है
इस गांजे की कीमत दो करोड़ 70 लाख 90 हजार रूपये है तथा मय वाहन ट्रक 15 लाख रु, स्टेशनरी के 880 पैकेट जिसकी कीमत 10 लाख रूपये है इस गाँजे को तस्करों ने स्टेशनरी के पैकिटों के बीच छिपा कर आगरा की तरफ़ ले जा रहे थे पुलिस ने दो तस्करों को ट्रक के साथ पकड़ा है जबकि 3 लोग फ़रार होने मे सफल हुए जिनकी तलाश की जा रही है
मुरैना पुलिस के द्वारा नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही में 13 क्विंटल 50 ग्राम ( 1350 किग्रा) गाँजा मय वाहन ट्रक तथा स्टेशनरी के 880 पैकेट जप्त किया कुल कीमत 2 करोड 95 लाख 90 हजार रुपये की कार्यवाही की गई मय 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जप्तशुदा सामग्री
जप्तशुदा सामग्री
(1) 13 क्विंटल 50 ग्राम गाँजा कीमती 2 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये ।
(2) वाहन ट्रक नंबर RJ11GA6619 कीमती 15 लाख रुपये।
(3) स्टेशनरी के 880 पैकेट कीमती 10 लाख रुपये ।
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बामौर के मार्गदर्शन में नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौर उनि. डॉ संतोष यादव, उनि. मनोज यादव,उनि. सुभाष शर्मा, उनि. जोगेन्द्र सिंह यादव, उनि. पियूष राठौर, उनि सचिन कुमार पटेल (सायबर सेल प्रभारी), सउनि बलवंत सिंह, सउनि एमएल गौर, सउनि अरविन्द शर्मा, सउनि धीरज सिंह, सउनि नारायण सिंह, सउनि निहाल सिंह, प्रआर. मुकेश ,प्रआर.प्रवेन्द्र,प्रआर. प्रदीप त्यागी ,प्रआर. नरेन्द्र सिंह, सिंह, प्रआर.गजेन्द्र सिंह ,प्रआर.राजेन्द्र सिंह, प्रआर. राजेन्द्र सिंह, आर. राजकुमार, आर. दिलीप सिहं, आर. संजीव अटल, आर. सर्वजीत सिंह भदौरिया, आर. राहुल सिंह,आर. विवेक सविता, आर. सतेन्द्र सिहं, आर. रवि पटेल , आर. अजीत सिंह, आर. सुदेश कुमार,आर. रविकुमार, आर.रामकुमार सिंह, आर. कोकसिंह, आर. दामोदर सिंह, आर. रोहताल सिंह, आर. सत्यपाल सिंह, आर.मनीष शर्मा, आर. सुबोध भटेले, आर. विक्रम राठौड़, आर. विक्रम सिंह, आर. राहुल सिंह, प्रआर चालक शिवशंकर सिंह भदौरिया, आर. चालक रविन्द्र सिंह , म. आर. मनोरमा भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें