श्योपुर के क्रीड़ा भारती रोको टोको अभियान की विधायक बाबू जंडेल ने की सराहना
श्योपुर के क्रीड़ा भारती रोको टोको अभियान की विधायक बाबू जंडेल ने की सराहना
क्रीड़ा भारती जिला श्योपुर द्वारा रोको टोका अभियान पाली रोड़ नहर पर चलाया गया जिसके अंतर्गत जो नागरिक बिना मास्क के वाहन चला रहे थे उन्हे रोक कर समझाया गया और साथ ही मास्क वितरित किए गए,इसी कार्यक्रम के चलते श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का वहां से निकलना हुआ उन्होंने कीड़ा भारती श्योपुर के इस कार्यक्रम की तारीफ की ओर कहा आपकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है साथ ही क्रीड़ा भारती की ओर से आप लोग खेलो में भी अच्छे कार्य कर रहे हे इस हेतु में आपकी समस्त टीम को धन्यवाद व्यक्त करता हु।
रोको टोको अभियान में प्रांतीय युवा प्रमुख सोनू शर्मा
ज़िला अध्यक्ष , भूपेंद्र गौड़
प्रचार प्रसार मंत्री अभिषेक मौर्य
सह प्रचार प्रसार मंत्री विनय शर्मा ,सचिव निर्मल सिंह
शक्ति दल नगर प्रमुख प्रदीप वर्मा
जिला युवा प्रमुख हरिओम योगी
सदस्य हरिओम गौड़ विष्णु राठौर, आनंद यदुवंशी, जितेंद्र जाट, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें