नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन
नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन
अम्बाह। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबाह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधिया को आज एक ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका द्वारा नगर के नेहरू पार्क में हरे भरे पेड़ों को काटे जाने की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है इसके साथ ही शहर में बड़े-बड़े नाला सफाई के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की भी जांच की मांग भी की ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी द्वारा कहा गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जहाँ पूरी दुनियां पर्यावरण दिवस मना रही थी उसी दिन नगर पालिका परिषद अम्बाह द्वारा नेहरू पार्क में हरे भरे वृक्षों को जड़ से काटकर पार्क की हरियाली को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा था नेहरू पार्क में जो वृक्ष जड से काटे गये है उन वृक्षों की लकड़ी बहुत ही कीमती थी जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रोलियों से भरकर ले जाया गया तथा मौके पर कोई भी नीलामी या वैधानिक कार्यवाही नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नहीं अपनाई गई है अपनी मन माफिक रेट पर लकड़ी बेच दी गई ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नगर पालिका परिषद अम्बाह द्वारा वर्षा के पूर्व शहर के नाले नालियों की साफ सफाई प्रति वर्ष की जाती रही है इस वर्ष भी वर्तमान में नाले सफाई का कार्य किया जा रहा है जबकि नगर पालिका परिषद अम्बाह में 3 जेसीबी 5 ट्रेक्टर ट्रोली, 14 कचरा गाडी मैजिक, 139 सफाई कर्मचारी स्वयं निकाय के उपलब्ध है इतने संसाधनों के वावजूद भी नगर पालिका अम्बाह द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर ट्रोली एवं कचरा फेंकने के लिये गाडियां भाडे पर लिये गये है जिनमें लाखो रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही जिन नालो से कचरा निकाला गया है वहाँ पिछले 20 दिनों से कचरा उठाया ही नहीं गया है अगर बरसात होती है तो कचरा उसी नाले में फिर मिल जायेगा और अम्बाह शहर का पानी निकाले जाने का माध्यम नाला चौक होने के कारण पूरा शहर जलमगन हो जावेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि उपयुक्त दोनो बिन्दुओं की विधिवत जांच कराई जाये तथा मौके पर भौतिक सत्यापन कराया जाये जिससे दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही जा सके ज्ञापन देने वालो में कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमाचरण कटारे, महेश जैन विकल, जितेंद्र सिंह तोमर, जगन्नाथ कुशवाहा पूर्व पार्षद, प्रहलाद सिंह सिकरवार ठेकेदार, माधवराम सखवार, शिवनारायण सखवार, प्रवीण सिंह तोमर, वीरेंद्र सखवार, शेरा तोमर, हेमंत सारवान, दुर्गा प्रसाद सखवार, आशु राणा, पुष्पेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, बृजकिशोर उपाध्याय सहित अनेक लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें