राजकुमार नागोरिया बने नगर पालिका पोरसा के प्रशासक, पदभार ग्रहण किया
पोरसा संवाददाता यूपी सिंह
राजकुमार नागोरिया बने नगर पालिका पोरसा के प्रशासक, पदभार ग्रहण किया
पोरसा, 26 अप्रैल 2021 से नगरपालिका में कोई प्रशासक नहीं था जिससे नगर के विकास के कार्य प्रभावित हो रहे थे इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश बी कार्तिकेय मुरैना के पत्र क्रमांक 727 दिनांक 1 जून 2021 से के आदेश के मुताबिक तहसीलदार पोरसा राजकुमार नागोरिया को नगरपालिका का प्रशासक बनाया गया ,,आज नगर पालिका पोरसा में पहुंचकर राजकुमार नागोरिया ने पदभार ग्रहण किया नगरपालिका के विकास की जो फाइलें पेंडिंग पड़ी थी वह दो-चार दिन में निपट जाएंगी नगर की विकास की नई योजनाएं शीघ्र लागू कराने का आश्वासन दिया श्री नागौरिया ने
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें