किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

 किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम 


किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अंबाह राजीव समाधिया द्वारा आगामी कृषि सीजन को देखते हुए उस समय खाद के संबंध में किसानों को कोई दिक्कत ना हो इस को ध्यान में रखते हुए खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज एक मीटिंग आयोजित की गई जिसबमें अंबाह एवं पोरसा के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर विनोद पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उमेश शर्मा के अलावा प्रमुख खाद  विक्रेता उपस्थित रहे मीटिंग में एसडीएम ने निर्देशित किया के सभी सोसाइटी सरकारी भंडार केंद्र से खाद लेकर अपने यहां भंडारण करें एवं किसानों को खाद का वितरण करें जिससे एक तरफ नया खाद स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी वहीं दूसरी ओर किसानों को खाद की अधिकाधिक मांग के समय अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके अलावा एसडीएम ने सभी अधिकारियों एवं खाद विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी भी व्यक्ति के कारण  खाद को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित व्यक्ति, विक्रेता अथवा सोसाइटी प्रबंधक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण