आने वाले ICC टूर्नामेंट की लिस्ट, साल, मैच फॉर्मेट, मेजबान देश और बाकी जानकारियां

 नई दिल्लीः आईसीसी ने 50 ओवर और टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में अहम बदलाव किए हैं। आईसीसी ने 1 जून को हुई अहम बैठक में 2024 से लेकर 2031 तक के इवेंट सेट कर दिए हैं। यह आईसीसी के इवेंट हैं जिनमें व्यापक बदलाव किया गया है। सबसे पहले तो क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने सुनिश्चित किया है कि हर साल कम से कम एक आईसीसी प्रतियोगिता होती रहे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप होने के चलते यह काम और आसान हो गया है। जाहिर है यह आईसीसी के लिए रिवेन्यू बढ़ाने की कवायद है और क्रिकेट में मुकाबलों को रोचक प्रतिद्वंदता देने की भी बढ़िया कोशिश है।


हर साल होगा एक आईसीसी टूर्नामेंट- 

सबसे बड़ा बदलाव वर्ल्ड कप के विस्तार को लेकर हुआ है जहां आप 50 ओवर के वैश्विक इवेंट में 14 टीमों को देखेंगे।

ये टीमें 7-7 के दो ग्रुप में बांट दी जाएंगी जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमें आगे के चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। यह चरण सुपर सिक्स कहलाएगा जिसके बाद टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी और फिर यहां से अंतिम दो टीम फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी। हम इस फॉर्मेट को सबसे पहले 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में देख चुके हैं। अब यह बदलाव 2027 के विश्व कप संस्करण में आएंगे।

आईसीसी ने किए हैं कई रोचक बदलाव- 

टी20 विश्व कप में भी बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा जहां पर 20 टीमें भाग लेंगी। यह रोचक होगा क्योंकि कई टीमें ऐसी होंगी जिनको क्रिकेट के आम फैंस नहीं जानते होंगे। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी को भी वापस लाकर आईसीसी ने हर साल एक इवेंट होने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। 2017 में अंतिम बार इंग्लैंड में हुई यह ट्रॉफी विश्व की टॉप 8 टीमों को दर्शाएगी और 2024 में फिर से वापसी करेगी।

इसके अलावा सबसे ICC की सबसे नई ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप 2025, 2027 और 2027 में अपनी निरंतरता जारी रखेगी। 2021 का फाइनल मुकाबला 18 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

2024 से 2031 तक आईसीसी के टूर्नामेंट की डिटेल्स इस प्रकार है- 

2024: पुरुष और महिला टी20 विश्व कप। पुरुष अंडर-19 विश्व कप।

2025: मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। महिलाओं का 50 ओवर का WC, U-19 महिला WC।

2026: पुरुष टी20 विश्व कप। महिला टी20 विश्व कप। पुरुषों का अंडर-19 विश्व कप।

2027: पुरुषों का 50 ओवर का विश्व कप। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। महिला टी20 चैम्पियंस ट्रॉफी, अंडर -19 महिला वर्ल्ड कप।

2028: पुरुष T20 WC, महिला T20 WC, अंडर -19 पुरुष WC।

2029: मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। महिलाओं का 50 ओवर का WC, U-19 महिला T20 WC।

2030: पुरुष टी20 विश्व कप। महिला टी20 विश्व कप। अंडर -19 पुरुष वर्ल्ड कप।

2031: पुरुषों का 50 ओवर का विश्व कप। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। महिला टी20 चैम्पियंस ट्रॉफी, अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप

(नोट- ये बाद में तय किया जाना है कि मेजबान देश कौन होगा)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण