MP: सरकारी बीज की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मची भगदड़
कोरोना संकट को देखते हुए सरकार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे केस को देखते हुए सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. लेकिन इस दौरान शाजापुर से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जहां लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई..
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार को बीज निगम गोदाम के बाहर सोयाबीन बीज लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि वहां पर भगदड़ मच गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती है. मौके पर जब कोतवाली पुलिस पहुंची तो स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में किसानों को बीज वितरित किया गया.
यहां कुछ लोग मास्क तो लगाए नजर आए, लेकिन 2 गज की दूरी बनाकर नहीं खड़े दिखे. कुछ लोग बिना मास्क लगाए भी गोदाम के बाहर नजर आए. वहीं किसान बीज निगम गोदाम पर पानी, छांव आदि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित दिखे. अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों में इसे लेकर आक्रोश था.
किसानों का कहना था कि उन्हें मात्र 60 किलो ही बीज दिया जा रहा है, जबकि किसानों की जमीन ज्यादा है. बीज लेने के चक्कर में किसानों के बीच भगदड़ मच गई.
वितरण केंद्र पर प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सरकार ने शाजापुर व आगर के दो जिलो के लिए 3000 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध कराया था. जो कि दोनों जिलों में समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जा रहा है. वहीं शाजापुर केंद्र पर 400 क्विंटल बीज विक्रय के लिए भेजा गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें